रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
निगुलसरी मे स्पेन टूटने के कारण स्थानीय निवासी खाई में गिरा
बीती रात किन्नौर के निगुलसरी के अवरुद्ध मार्ग के पास लगाए स्पेन के टूटने के कारण एक स्थानीय व्यक्ति स्पेन के साथ खाई में जा गिरा। स्थानीय पुलिस चौकी ज्यूरी नें ITBP 43वी वाहिनी को सूचित किया। सूचना मिलते ही आईटीबीपी के जवान घटना स्थल पर पहुंचे। खाई में गिरे घायल व्यक्ति को स्थानीय जनता और ITBP के जवानों निकला गया।व्यक्ति की पहचान हुकुमचंद निवासी मंडी के रूप में हुई हैl घायल व्यक्ति को खाई से निकलने के तुरंत बाद आईटीबीपी के 43वीं वाहिनी द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।घायल व्यक्ति के सर और छाती में गहरी छोटे आई है जिस कारण व्यक्ति को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया।