रामपुर बुशहर। परिषद अंतरराष्ट्रीय मेला लवी में लगने वाले डूम और झूले को लेकर स्टाल आवंटन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज नगर परिषद के कार्यालय में बोली लगाई गई। जिसमें कई ठेकेदारों ने भाग लिया। । इस मौके पर नगर परिषद के इओ सूरत नेगी ने ठेकेदारों को शर्तों से अवगत करवाया। उसके बाद बोली का सिलसिला शुरू हुआ। इसमें डूम की सबसे अधिक बोली 19 लाख 11 हजार रुपए रविंद्र सिंह जिला चंबा ने लगाई और झूले की बोली 13 लाख 75 हजार रुपए राजेश कुमार नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा ने लगाई। इस बोली में कई ठेकेदारों ने भाग लिया।यह बोली रामपुर के तहसीलदार जयचंद,नायब तहसीलदार भीम सिंह नेगी, नगर परिषद के प्रधान व पार्षदों की अध्यक्षता में संपन्न हुई।