जीएनएम छात्राओ द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल नर्सेज दिवस:-
संतोष शर्मा –
रामपुर बुशहर। रामपुर के तहत खनेरी में चार जिलों को जोड़ने वाला महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओ द्वारा “हमारी नर्सें हमारा भविष्य ” के समारोह का आयोजन हुआ।
जिसमें अस्पताल के एमएस डॉक्टर प्रकाश दरोच ने शिरकत की। गौर हो कि यह मॉडल जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ठाकुर ने इसके बारे में पूर्ण जानकारी दी।
एमएस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह 12 मई से लेकर 18 मई 2023 तक चलेगा । इस समारोह के दौरान जीएनएम प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी की जाएगी । यह समारोह एक सप्ताह चला रहेगा। इस समारोह में डॉक्टर प्रकाश दरोच, मधु गौतम, मुनी जानगमो नेगी , गीता व यामुना भी मौजूद रहीं ।
