रामपुर से सट्टे नोगली में शनिवार को चिट्टे के कारोबारियों के खिलाफ महिलाओं में बहुत अधिक गुस्सा रहा। यहां पर शिंगला और भडावली पंचायत से
रामपुर के डकोलढ के महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया। जिनकी बस एक की मांग रही कि जो भी नोगली में चिट्टे का कारोबार कर रहा
उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए और उन्हें क्षेत्र से बाहर निकाला जाए। जबकि महिलाएं यहां के नशे कारोबारियों का नाम लेकर उन
पर कार्यवाही की मांग कर रही थी। वहीं एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ और तहसीलदार रामपुर जय चंद भी मौके पर पहुंचे थे।
शिंगला पंचायत प्रधान राज कुमार और भडावली पंचायत के पूर्व उप प्रधान की अध्यक्षता में प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी महिलाओं ने एकत्र होकर सबसे पहले चिट्टे के कारोबारियों के कमरों में धावा बोला, जब वे वहां नहीं मिले तो उसके बाद नोगली पुल पर आकर
नारेबाजी शुरू कर दी।