नातली नाग भंडारा आयोजित

रामपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत मझोली टिप्पर व कलेड़ा मझेवटी अंतर्गत प्रबंधक कमेटी नातली नाग भंडारा आयोजन समिति नातल द्वारा 21वां वार्षिक भंडारा नातली नाग मंदिर नातल में बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके पर नातली नाग देवता के पूजन, भजन, कीर्तन और सत्संग का आयोजन करने के बाद भंडारा लगाया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने पहुंचकर हाजिरी लगवाई। इस दौरान कीर्तन मंडली की तरफ से नातली नाग देवता की महिमा का गुणगान किया गया।
नातली नाग मंदिर के 21वे वार्षिक भंडारे में जिला परिषद सदस्य नरेन दत्तनगर वार्ड त्रिलोक भलूनी विशेष रूप से उपस्थित रहें। मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक व मुख्य संयोजक कुशाल शर्मा, भंडारा समिति के अध्यक्ष अमृत मेहता सहित उपस्थित स्थानीय जनता द्वारा त्रिलोक भलूनी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान त्रिलोक भलूनी ने नातली नाग मंदिर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया व आशीर्वाद लिया !
नातली नाग मंदिर के मुख्य संरक्षक कुशाल शर्मा ने बताया कि यहां पर हर वर्ष ज्येष्ठ सक्रांति के मौके पर पर नातली नाग मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता हैं, उन्होंने बताया भंडारे का आयोजन पिछले 21 वर्षो से किया जा रहा हैं, जिसमें साथ लगते कई क्षेत्रों के काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं और आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। आयोजन में सभी लोगों का काफी योगदान रहता है। उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए योगदान पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रति क्षेत्र व जिला सहित आसपास के जिलों के लोगों की भी विशेष आस्था है।
इस दौरान त्रिलोक भलूनी ने स्वागत अभिनन्दन व उन्हें आमंत्रित करने पर मंदिर कमेटी व स्थानीय जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा इस मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा और मंदिर को सड़क सुविधा से जोड़ने हेतू सरकार एवं प्रशासन के माध्यम से हरसम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने नातली नाग से क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विशेष रूप से नेक राम शर्मा, जय सिंह, नरेश शर्मा, अशवनी शर्मा, मोहन लाल, जवाहर लाल, प्रताप ठाकुर, किशोरी लाल, नंद लाल भंडारी, सतीश शर्मा, शमशेर ठाकुर, गोविन्द सागर आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.