रामपुर बुशहर।( निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में गुरुवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद रामपुर बुशहर ने सराहनीय पहल की है। रामपुर एमसी के ईओ सूरत सिंह नेगी ने कहा कि असहाय लोगों के ठहरने के लिए रैन बसेरा का निर्माण किया गया है। उन्होंने ने रामपुर के दायरे में जो भी एनजीओ, एसएचजी सामाजिक संस्थाएं व पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि यदि आपको परिषद के दायरे में किसी भी तरह के असहाय, बेघर व्यक्ति सड़क किनारे,बस अड्डे व अस्पताल आदि क्षेत्रों में रात को पाए जाते हैं तो उक्त व्यक्तियों को नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में स्थित रैन बसेरा में पहुंचाएं। ताकि बेसहारा लोगों को सर्दी से बचने और ठहरने का ठिकाना मिल जाए। क्योंकि कई बार लोग जिन्हें रहने के लिए होटल में कमरा नहीं मिलता या किसी कारणबस उनके पास पैसे की कमी होती है, जिसकी वजह से वह होटल के कमरे का किराया अदा नहीं कर पाते और रात के समय सड़क में ही इधर-उधर भटकते रहते हैं। ऐसे बेघर लोगों के लिए एमसी रामपुर ने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अपने स्तर पर भी रात्रि गश्त लगाकर ऐसे व्यक्तियों को ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं,लेकिन कोई भी इस तरह के व्यक्ति आज तक नहीं मिले हैं। एम सी के ईओ सूरत सिंह नेगी ने कहा कि हमसे 01782233024,9418923370,9816869059,9418401755 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी संस्थाओं और पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया है कि आपको इस तरह के लोग मिलते हैं तो उन्हें रैन बसेरा में पहुंचाएं।