नगर परिषद पालिका रामपुर द्वारा भारत स्वच्छता लीग मौसम दो का हुआ आयोजन, रैली द्वारा किया जागरूक

नगर परिषद पालिका रामपुर द्वारा भारत स्वच्छता लीग मौसम दो का हुआ आयोजन, रैली द्वारा किया जागरूक

/रामपुर बुशहर…द सुप्रभात ब्यूरो

नगर परिषद पालिका रामपुर द्वारा 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक इंडिया स्वच्छता संघ मौसम -दो के तहत हर साल की भांति इस साल भी स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें जनमानस को स्वच्छता संदेश जागरूकता हेतु प्रति माह परिषद द्वारा जागरूक किया जाता है।उसी के तहत मंगलवार को पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में इस स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में तहसीलदार रामपुर जयचंद ने शिरकत की।उन्होंने इस पखवाड़े में आए सभी लोगों को स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया।वहीं तहसीलदार रामपुर ने इस कार्यक्रम में एमसी के सभी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई और साथ ही उन्हें टीशर्ट और टोपी वितरित की गई।इस स्वच्छता अभियान में करीब 600 लोगों ने भाग लिया। जिसमें छात्र, स्वयं सहायक समूह, एनसीसी व एनएसएस ने भाग लिया। यह स्वच्छता रैली बॉयज स्कूल से आरंभ होकर चौधरी बस अड्डा होते हुए मुख्य बाजार से होकर नगर परिषद रामपुर के हाल तक आयोजित कर इस रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में जलपान का भी प्रबंध किया गया था। इसी कड़ी के तहत तहसीलदार रामपुर, नगर परिषद पालिका व पुलिस टीम की अगुवाही में बाजार में अवैध रूप से नालियों के ऊपर कब्जाई कर बैठे रेडी -फड़ी वाला को भी खुद्धेड़ा गया और उनका सामान जब्त कर लिया गया। वहीं तहसीलदार रामपुर जयचंद ने बताया कि इन लोगों ने अवैध तरीके से नालियों के ऊपर अपना कब्जा जमाई रखा था,जिसके चलते सफाई कर्मियों को नालिया साफ करने में कठिनाई आ रही थी। उसी के तहत आज अवैध कब्जा धारी आजीविकाओं के ऊपर कठोर कदम उठाया गया है।उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से अपना रोजगार न चलाएं।उन्होंने लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया है। भारत स्वच्छता लीग मौसम -दो में तहसीलदार रामपुर जयचंद , एसडीओ एमसी रामपुर अनिल गौतम, कनिष्ठ अभियंता एमसी रामपुर राजेश शर्मा, एम सी कर्मचारी, अजय ठाकुर जिला समन्वयक व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.