श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण होने वाला है सम्पूर्ण अगले वर्ष जनवरी में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी निश्चित

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

निशांत शर्मा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण सम्पूर्ण होने वाला है और अगले वर्ष जनवरी में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी निश्चित है। हिन्दू समाज ने विश्व भर से अपने इष्ट के मंदिर निर्माण के लिए जी खोल कर दान दिया। और अब वो समय आ गया है जब आपके इष्ट अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद जन जन तक ये संदेश पहुंचना चाहता है कि हिन्दू समाज के गौरव का प्रतीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में जनवरी 2024 से दर्शनों के लिए खुल जायेगा। अतः पूरा हिन्दू समाज अपने इष्ट के दर्शनों के लिए अयोध्या जाए और वहाँ का प्रसाद लाकर अपने बन्धु बांधवों तक भी पहुंचाए। इस यात्रा का उद्देश्य हमारी
युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जागरूक करना और उनमें धर्म के प्रति गौरव की भावना पैदा करना है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर से हिन्दू समाज के लोगों को अयोध्या ले जाया जाएगा और पूरा महीना भर विहीप द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा की व्यवस्था देखी जाएगी। इसी कड़ी में जन जागरण हेतु सितंबर 2023 से देश भर में बजरंगदल शौर्य यात्रा ( राम जानकी रथ यात्रा) आरंभ की जा रही है। रामपुर में भी ये रथ यात्रा 30 सितंबर सुबह 9 बजे भीमाकाली मंदिर सराहन से आरंभ होगी और पूरे क्षेत्र की यात्रा कर 3 अक्टूबर को रामपुर में इसका समापन होगा। अतः विश्व हिंदुपरिषद बजरंगदल आपका आवाहन करता है कि आप भी इस यात्रा का हिस्सा बने और जब ये रथ आपके क्षेत्र में पहुंचे तो इसका भव्य स्वागत करें 🚩🚩🚩🚩🚩 जय श्री राम🚩🙏🏻🙏🏻
30 सितंबर – शुभारंभ भीमाकाली मंदिर सराहन बुशहर 9बजे प्रातः – जेओरी। दोपहर – निरमंड । रात्रि – निथर ।।
1 अक्टूबर – प्रातः 9बजे निथर – रेवाड़ी – आनी – रात्रि कुमारसैन।
2 अक्टूबर- प्रातः 9बजे कुमारसैन – दोपहर नारकंडा – ननखड़ी क्षेत्र।
3 अक्टूबर – प्रातः ननखड़ी – दोपहर नीरथ दत्तनगर- शनेरी(nogvalley) – सांय – मुख्य बाजार रामपुर।।

विश्व हिंदू परिषद
जिला रामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.