द सुप्रभात ब्यूरो
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया |इसका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार- गौरा में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि रानी प्रतिभा सिंह सांसद मंडी पार्लियायामेंट्री रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नंद लाल विधायक रामपुर रहे। धार – गौरा के प्रधानाचार्य श्री खोजानंद ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस समारोह में पाठशाला की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन लोक पाल चौहान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नंद लाल विधायक रामपुर,चंद्र प्रभा नेगी अध्यक्षा ज़िला परिषद शिमला, देश दीप बीडीसी धार-गौरा, अजय राणा प्रधान ग्राम पंचायत धार-गौरा, डी डी कश्यप अनुसूचित जाति सेल अध्यक्ष, विनोद उप प्रधान धार गौरा पंचायत,सतीश चाई महासचिव ब्लॉक कांग्रेस,रतन गुप्ता प्रधानाचार्य पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर,हरि शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष dssa शिमला,सोहन कल्याण ADPEO हेडक्वार्टर शिमला,संतोष चौहान ADPEO शिमला, यशपाल ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दंतनगर ,कॉल राम खन्ना एसएमसी प्रधान, प्रीतम ठाकुर खंड खेल प्रभारी रामपुर,समन्वयक सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ दिनेश झगटा एवं दिनेश सोहटा,मंदोदरी, कलादेवी आरती आनंद ,सावित्री यादव, सुनंदा सूद, परवीना चौहान ,श्याम लता ,वीरेंद्र नेगी, अजय शर्मा,कामराज hasta,संदीप ठाकुर, सीता ,नरेश शर्मा, ओम प्रकाश, मदन रोल्टा, देवेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, शर्मिला ,मीरा चौहान, गीता, जियालाल ,कलावती ,कला रमेश ,कृष्ण ,एवं चंद्रमणि आदि उपस्थित रहे