अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में निरमण्ड स्कूल का रहा दबदबा
निरमण्ड – कृष शर्मा राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में 23 विद्यालय के 356 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । समापन अवसर पर एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की | 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत समिति के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने किया था । इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में निरमड ने विनस पब्लिक स्कूल को हराकर वॉलीबॉल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया | जबकि कबड्डी में भी विनस पब्लिक स्कूल और निरमण्ड के मध्य संघर्षपूर्ण मैच रहा जिसमें निरमण्ड ने बाजी मारी जबकि खो-खो खरगा का प्रथम और अरसू दूसरे स्थान पर रहा और बैडमिंटन मे समेज प्रथम बागीपुल द्वितीय स्थान पर रहा । मार्च पास में अरसू ने पहला स्थान हासिल किया ।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है उन्होंने युवाओं से नशा से दूर रहने का भी आह्वान किया विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | उपमंडल अधिकारी नागरिक निरमंड ने विजेता टीम को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित किए | इस अवसर पर पूर्व खेल प्रभारी व सेवानिवृत्त डीपी अमृत चद निरमण्ड खंड के अंडर-19 खेलकूद प्रभारी दयानंद ठाकुर ,दीपक भारद्वाज ,स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष आज्ञानंद सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे |
अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता में खंड स्तर पर पहला स्थान हासिल कर कई वर्षों बाद निरमण्ड विद्यालय ने बनाया रिकॉर्ड ।डीपी मोहर चंद्र पीईटी रवि ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।
संलग्न फोटो विजेता टीम ट्रॉफी के साथ