विद्यालय पहुंचने पर किया गया विद्यार्थियों का भव्य स्वागत

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

विद्यार्थियों का स्कूल पहुचने पर किया गया स्वागत एवं अभिनंदन lराजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के अंडर 14 आयु वर्ग के रामपुर खंड स्तरीय प्रतियोगिता में वॉली बाल में 2nd, खो खो में 2nd एवं बैडमिंटन में 2 nd स्थान हासिल किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार ने विद्यार्थियों एवं सदस्यो का स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्कूल प्रशासन के द्वारा विद्यार्थियों को जल पान का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि स्कूल के इन विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु बहुत बहुत बधाई । विद्यार्थि आने वाले समय मे होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल ही नही अपितु रामपुर खंड का नाम भी रोशन करेगे।साथ ही उन्होंने साथ गए शारिरिक शिक्षक निर्दोष ठाकुर एवं रमेश का भी इन विद्यार्थियों का दिशानिर्देश करने पर आभार व्यक्त किया।

One Reply to “विद्यालय पहुंचने पर किया गया विद्यार्थियों का भव्य स्वागत”

  1. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ऐसे ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहो।

Leave a Reply to Tilak Raj Cancel reply

Your email address will not be published.