दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज, एनएसएस के 60 स्वयंसेवी ले रहे भाग :-

दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज, एनएसएस के 60 स्वयंसेवी ले रहे भाग :-

रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर।जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का विद्यालय प्रांगण में आगाज हुआ। ज्ञात रहे कि इस शिविर में एनएसएस के 60 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा ने किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में स्वयंसेवी को एनएसएस के इतिहास व पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वयंसेवी एक कर्तव्यनिष्ठ व आत्मकृतज्ञ होना चाहिए। उधर सेवा योजना अधिकारी देवेंद्र लक्टू ने मुख्य अतिथि व स्वयंसेवी के समक्ष अपने विचार सांझा करते हुए इस सात दिवसीय शिविर में होने वाले कार्य व गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। बताते चलें कि यह शिविर 13 दिसंबर 2022 से 19 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। आखिर में महिला कार्यक्रम अधिकारी निशा खूंद ने मुख्यअतिथि का शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम आने पर हार्दिक स्वागत व धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्राध्यापक व अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.