निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
प्रदेश भर में जितनी चुनावी रैलियां विक्रमादित्य सिंह ने की है उ,सको मध्य नजर रखते हुए आज विक्रमादित्य सिंह को मिले पदभार ध्रुव शर्मा
=प्रदेश के साथ शिमला जिले में एक प्रचंड जीत के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नंदलाल जी के जीतने पर खुशी की लहर, जितने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने बुशहर की जनता का आभार जताया है. उन्होंने इसे बुशहर की जीत करार दिया है.ध्रुव शर्मा ने कहा की आज प्रदेश में पुर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनी है जो की हिमाचलियत की जीत है व जिला शिमला की प्रचंड जीत को पहाडीयों की जीत करार दिया है , ध्रुव शर्मा ने कहा की प्रदेश भर में जितनी चुनावी रैलियां विक्रमादित्य सिंह ने की है उ,सको मध्य नजर रखते हुए आज विक्रमादित्य सिंह को दायित्व मिलने चाहिए , अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ उन्होंने अन्य कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया है जो कि प्रदेश में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है हाईकमान को इस विषय पर गौर करके ही उन्हें दायित्व सौंपने चाहिए ,
रामपुर कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि रामपुर कांग्रेस कभी भी भेदभाव या बदले की राजनीति के कार्य नहीं करती है ना ही करेगी , रामपुर बुशहर में विकास करवाना एकमात्र लक्ष्य है , पूर्व सरकार का रिवाज नहीं चलेगा कि अधिकारियों का दुरुपयोग करके बदले की राजनीति की जाए , चुनावी समय में रामपुर की जनता से जो वादे किए हैं उनको गति मिले यह प्रयास किया जाएगा , अधूरे पड़े कार्य जल्द से जल्द पूरे कर रामपुर की जनता को समर्पित किए जाएंगे गौर रहे कि रामपुर की जनता के साथ भेदभाव करते हुए पूर्व सरकार ने अभी तक दत्तनगर में बना विशाल स्पोर्ट्स हॉस्टल युवाओं को समर्पित नहीं किया है जल्द ही ऐसे अन्य नेक कार्य जनता के हित के लिए किए जाएंगे !