जॉन पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

रामपुर बुशहर l रामपुर के डन्सा जोन पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक डन्सा गाँव में आयोजित की गई l जिसकी अध्यक्षता रामलाल कायथ नें की l इस अवसर पर जिला शिमला के संगठन सचिव पैन्शनर वेल्फेयर एसोसिएशन अमोलक राम मुख्य अतिथि के रूप में व केशव नेगी संगठन सचिव जॉन ज्यूरी, गोपाल मैहता अध्यक्ष जॉन ज्यूरी- सराहन चुनाव प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे l बैठक में पैन्शन की समस्याओं पर चर्चा व चिंतन किया गयाl
बैठक मैं नयी संशोधित पैन्शन मिलने मैं हो रही देरी पर चिंता जताई गई l इसके अतिरिक्त एरियल और ग्रेच्यूटी की राशि एक मुक्त देने की, 5-10-15 का लाभ जो 65 वर्ष, 70 वर्ष,75 वर्ष के पैन्शनरों को पैन्शन भत्ते के रूप में दिए हैं को नए वेतमान में देने, आय की शर्त को हटाने की मांग बैठक में उठी l
इसके इलावा बैठक मैं करुणामूलक आधार पर नौकरी देने में हो रही देरी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया l पैन्शनरों की समस्या समय रहते हल करने के लिए जेसीसी की मांग भी जोरदार ढंग से उठाए गई l
इस की अतिरिक्त जॉन डनसा की कार्यकारिणी की का गठन भी किया गया
सुदामा राम मेहता – अध्यक्ष, रामलाल कायथ – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोती राम बुशैहरी – महासचिव, रतन दास – कोषाध्यक्ष, लाला राम शर्मा, जीया लाल कायथ – संगठन सचिव, सुरजन ठाकुर, कुसब नेगी – सलाहकार के अतिरिक्त
कर्म देव, रामलाल, धर्म सिंह कायथ, हरवंस गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया l
फोटो : बैठक के बाद सामूहिक चित्र मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.