l रामपुर मे पहली जुलाई से प्लास्टिक का प्रयोग बंद

रामपुर बुशहर l रामपुर मे पहली जुलाई से प्लास्टिक का प्रयोग बंद होगा, अबेहलना करने पर लगेगा जुर्माना l रामपुर मे प्रदूषण बोर्ड और व्योपर मंडल रामपुर की हुई बैठक में प्रदूषण बोर्ड की सहायक अभियंता अंजू नेगी ने व्यापार मंडल के सदस्यों को प्लास्टिक पूरी तरह से बंद करने की अपील करते हुए बताया गया कि कितने माइक्रोन तक का प्लास्टिक इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रदूषण बोर्ड ने ब्योपरियों को बाकायदा प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों की सूची भी दी गई।
इस मौके पर अंजू नेगी ने जानकारी दी कि पहली जुलाई से कई प्रकार के प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। व्यापारियों को इसका सख्ती से पालन करने की सलाह दी । उन्होंने बताया की पहली तारीख से प्लास्टिक के प्रयोग करने पर पांच सौ पच्चीस हजार तक के चालान होंगे l यह चालान प्रति किलो के हिसाब से किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाहर से रोजाना प्लास्टिक के बैग में आ रही सब्जी व अन्य फलों को लाने पर पूरी तरह से मनाही होगी। इसके अलावा एअर बुड्स प्लास्टिक, प्लास्टिक सटीक व बैलून, प्लास्टिक फ्लैग, कैंडी स्टिक्स, आइस क्रीम स्टिक्स, पोली स्ट्रेन, थर्मोकोल, प्लेट्स, कप, गिलास, कटलरी, चम्मच, कांटा, नाइफ, ट्रे, रैपिंग, पेकिंग अराउंड स्वीट बॉक्स, इनविटेशन कार्ड, सिगरेट पैकेट्स, पीवीसी बेनर जो 100 माइक्रोन से कम न हो आदि सब प्रतिबंधित होंगे।
नेगी ने लोगों से भी अपील की है कि खरीदारी करने के लिए अब जुट बेग या घर के बने कपड़े के बैग ही इस्तेमाल करें। बैठक मे व्यापार मंडल के मनोज सोनी, अभय अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फोटो : बैठक का

Leave a Reply

Your email address will not be published.