ज्यूरी(रामपुर बुशहर)ज्यूरी में स्किल डवेलपमेंट योजना के तहत कटिंग टेलरिंग ट्रेनिंग संपन्न। प्रदेश वन विभाग तंत्र प्रबन्धन एवं आजीविका सुधार परियोजना जायका वितपोषित आयोजित ट्रैनिंग वन विभाग के सहायक वन अरण्यपाल नितिन खोजान और वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
वन विभाग ने जायका के अंतर्गत 15 दिनों की ट्रेनिंग हिल टॉप सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा पूर्ण करवाई गई। ज्यूरी क्षेत्र में जायका रामपुर के अंतर्गत आने वाली महिला ग्रुप की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। आर्थिक रुप से महिलाओ को सुदृढ बनाने के उदेशय से महिलाओं को कटिंग व टेलरिंग की ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य अतिथि एसीएफ नितिन खोजान और आरओ अशोक कुमार ने प्रशिक्षु महिलाओं से सिलाई कढ़ाई को अपने आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए निरंर करने का आवाहन किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ज्यूरी पंचायत प्रधान तामपा देवी, पूर्व प्रधान राज कुमारी, हिल टॉप सिल्यूशन के निदेशक बलबीर, ग्रुप इंस्टक्टर संतोष, बीओ कुन्दन नेगी, उषा कायथ, मोनिका, पंचायत सदस्य शाखा प्रबन्धक, शाखा प्रबन्धक पीएनबी कोआपरेटिव बैंक और नव विभाग के कर्मचारी इत्यादि मौजूद रहे।