झाकड़ी पुलिस ने की शराब की 6 बोतलें बरामद, मामला दर्ज:-
रामपुर बुशहर जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में रामपुर पुलिस थाना के अंतर्गत बीते दिन झाकड़ी पुलिस चौकी के एसआई/ एसएचओ शेर सिंह नेगी ने गश्त के दौरान मौके पर 6 बोतल शराब की बरामद की। जानकारी के अनुसार कमल मेहता पुत्र लेफ्टिनेंट साही राम निवासी पशगांव डाकघर गानवी तहसील रामपुर जिला शिमला के कब्जे से गानवी से फांचा लिंक रोड पर संतरा नंबर वन देसी शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस ने यू /एस 39(1)(ए) एचपी एक्स के तहत मामला दर्ज किया है।
रतनपुर में पुलिस ने 43.45 ग्राम चरस की बरामद, मामला दर्ज
उसके उपरांत उसी दिन रामपुर बुशहर के तहत रत्तनपुर में दिन को समय 8:40 मिनट पर झाकडी पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार ने दोपहर बाद रतनपुर के पास गश्त पर थे, उसी के दौरान उन्होंने चेत राम पुत्र लेफ्टिनेंट लोंगूराम के कब्जे से 43.45 ग्राम चरस बरामद की। बताते चलें कि लोंगु राम निवासी कार्ला डाकघर डोगरी तहसील सुंदर नगर जिला मंडी के रहने वाले हैं। पुलिस ने
यू/एस 20 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।