वॉलीबॉल शिल और रस्साकशी प्रतियोगिता में ठोड़ू अव्वल।

वॉलीबॉल शिल और रस्साकशी प्रतियोगिता में ठोड़ू अव्वल।

नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के सौजन्य से करवाई गई खेल कूद प्रतियोगिता।

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में खेल खेलो नशा छोड़ो मुहिम के तहत खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निरमंड एवं आनी खंड की खेल प्रतियोगिता निरमंड के बागीपुल में करवाई गयी। इस प्रतिगोगिता क्षेत्र के विभिन्न युवा मंडल और महिला मंडलों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें रस्साकशी , वॉलीबॉल , बैडमिंटन,आदि प्रतियोगिता करवाई गई। रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला मंडल ठोड़ू प्रथम एवं महिला मंडल नोर द्वितीय रहा ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में युवक मंडल शील प्रथम और द्वितीय स्थान पर शलोग रहा बैडमिंटन प्रतियोगिता में विदेषु एवं द्वितीय रसिक रहा ।
इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बागीपुल के उप प्रबंधक हिमांशु शर्मा ,ने शिरकत की विशेष अतिथि के तौर पर बैंक के स्टाफ ओम राज ,संजीव, सतीश ,वार्ड सदस्य बागी वार्ड सुनीता ठाकुर, व्यापार मंडल बागीपुल के उपाध्यक्ष वीरेंद्र , समाजसेवी छाया ठाकुर, योमा ठाकुर आदि मौजूद रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की ।
उन्होंने इस कार्यक्रम पर युवाओ को नशा से दूर रहने की अपील भी की ।
उन्होंने कहा की समय समय पर ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए आवश्यक है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन निरमंड ब्लॉक राष्ट्रीय स्वयंसेवक एरिक कायथ, कमलेश ठाकुर, आनी ब्लॉक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संजय छोटू ,ने किया इस दौरान कुर्पन वैली युवक मंडल बागीपुल के उप प्रधान पवन, महेश, चंद्र सिंह, युवक मंडल प्रधान झियारा हेमन्त, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्वदा ठाकुर साहिका सरस्वती आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.