प्रेस क्लब रामपुर की कार्यकारणी की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे प्रेस क्लब की सदस्य्ता बढ़ाने पर चर्चा की गयी, इसके अलावा बैठक में प्रेस क्लब रूम के जीर्णोद्धार करने पर चर्चा की गयी ओर निर्णय लिया गया की जल्द ही इस पर कार्य किया जायेगा.इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कुछ लोगो द्वारा प्रेस क्लब रामपुर के नाम पर दिए जा रहे गुमराह करने वाले ब्यान की घोर निंदा करते हुए कहा की प्रेस क्लब रामपुर बुशहर का पहला प्रेस क्लब है जिसकी स्थापना लगभग 20 साल पहले हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इसी क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा एक अलग से प्रेस संगठन बनाया गया है.इस अलग संगठन बनाने के पीछे इन लोगों की क्या मंशा है इसका खुलासा आगामी बैठक में ठोस तथ्यों सहित किया जाएगा.अध्यक्ष रमेश शर्मा ने साफ शब्दों मे कहा है कि हमारा उद्देश्य सब पत्रकारों को आपस में जोड़ना वह जनता की समस्याओ को उठाना है न की तथाकथित्त राजनीति करना है इस बैठक मे अध्यक्ष रमेश शर्मा सहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेम राज कश्यप, महासचिव व कोषाध्यक्ष आत्माराम, संगठन सचिव निशांत शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश डेलिकेट गब्बर सिंह वैदिक, प्रेस सचिव सुन्दर सिंह मेहता, प्रवक्ता संजय सिंह, संतोष शर्मा, लोकेंद्र सिंह वैदिक, समीक्षा ठाकुर, मोनिका ठाकुर,रामेश्वर दयाल,मौजूद रहे