बुशहर B.Ed संस्थान कलना में फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम आयोजित lरामपुर बुशहर

बुशहर B.Ed संस्थान कलना में फ्रेशर वेलकम कार्यक्रम आयोजित l
रामपुर बुशहर

जिसमें तृतीय सत्र (2021- 23 ) के प्रशिक्षण छात्रों ने प्रथम सत्र (2022- 24 ) के छात्र एवं छात्राओं के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेपी मेहता (कार्यालय अधीक्षक) रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र नेगी ने की द्वीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से आगाज करने के बाद तृतीय सत्र से प्रेरणा गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया मंच का संचालन शिवानी नेहा व सीता ने किया इस कार्यक्रम में कुल्ल्वी,किन्नौरी,राजस्थानी नृत्य पेश किया गया विशाल रोहित ने युगल गीत पेश किया जबकि सपना व सुप्रिया ने एकल नृत्य पेश किया अंत में प्रतिभागियों का टैलेंट राउंड हुआ जिसमें आशिमा जिंटा व पवन कुमार मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर के ख़िताब से नवाजे के युवा जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर तिलक भारद्वाज ने बताया कि छात्रों द्वारा एक दूसरों के प्रति सम्मान हमें आपसी भाईचारे की सीख देता है अपने भाई संदेश में संस्थान ने अध्यक्ष पवन सचिव राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष चंद्र गुप्ता ने सभी सहायक आचार्य वर्ग व प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग संस्थान के कर्मचारी वर्ग मौजूद रहे
जारीकर्ता अचार्य डॉक्टर तिलक राजा भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published.