राजकीय आदर्श केन्द्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर में निपुण पोषण मेला का हुआ आयोजन
रामपुर बुशहरद सुप्रभात ब्यूरो
बुधवार को राजकीय आदर्श केन्द्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर में निपुण पोषण मेला मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश घनश्याम चंद ने शिरकत की। सभी ने उनका फूलों की मालाओं व वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में राजकीय आदर्श केन्द्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर के एसएमसी अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं कार्यकारिणी सदस्य, सितेनदर कश्यप, माया, सुनीता जोशी,रेखा, बुशैहरी, वीना,रेखा,अंजु, प्रभा, अंजू ठाकुर चंद्रेश,रीला, को खंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एसएमसी आवर्ड देकर शिक्षा निदेशक घनश्याम चंद द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा निदेशक घनश्याम ने रामपुर की पाठशाला की बहुत ही सराहना की।उन्होंने कहा कि यहां की एसएमसी जो कार्य कर रही है वो काबिले तारीफ है।उन्होंने सुरेश कश्यप को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो उत्कृष्ट कार्य पाठशाला में किये है, उसे देखते हुए अन्य पाठशालाओं के अभिभावकों को सीख लेने की आवश्यकता है। अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपनी पाठशाला की अन्य समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पाठशाला में 4 अन्य शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पाठशाला में 4 शौचालय का निर्माण जल्द किया जाए।
सुरेश कश्यप ने बताया कि ये जो मान -सम्मान हमें आज मिला है, ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि एसएमसी को पहले भी 2020 और 21 में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया था और वर्तमान में दूसरी बार 2023- 24 में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।उन्होंने पूर्ण कमेटी और सभी अभिभावक गण का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में रामपुर खंड के शिक्षक अध्यक्ष, समर कायथ, सचिव ललित बदरेल एवं पाठशाला रामपुर की केन्द्र मुख्य शिक्षिका सरोज मैहता एवं शिक्षक, अशोक मैहता , कनक हषटा, महेन्द्र कनैंन, योगराज चौहान, सुषमा जोशी,रमा जोशी, स्नेह लता, रामेश्वरी, चिन्ता नेगी, मोनिका नेगी व अन्य सभी अभिभावक उपस्थित रहे।