रामपुर बुशहर l महात्मागांधी इंजिनियरिंग कालेज कोटला ज्यूरी के छात्र छात्राओं के एक दल ने एक हजार मेगवाट कड़छम वांगतु हाईड्रो परियोजना का भ्रमण किया।
प्रो राजीव ने बताया की छात्रों के दल को परियोजना स्थल पहुंचने के बाद उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया। ई दर्शन नेगी और ई विकास लेकटा ने छात्रों को पावर हाऊस और डैम साईट का भ्रमण करवाया और परियोजना के बारे जानकारी दी। संरक्षक के रूप में सहायक प्रोफेसर राजीव और ई फकीर चंद उन के साथ रहे।
इंजीनियरिंग कालेज कोटला के निदेशक प्रो राकेश ठाकुर और विभागाध्यक्ष हर्ष कुमार ने कड़छम वंगतू परियोजना के प्रशासनिक प्रमुख कर्नल जसविंदर सिंह और एजीएम रोशन जिपटा का छात्रों के दल को परियोजना संयंत्र में भ्रमण की अनुमति के लिए आभार व्यक्त किया है l
फोटो : छात्रों का दल