कुमारसैन में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

रामपुर बुशहर l
हिमालयन वैल्फयर फांडेशन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर कुमारसैन मे आयोजित दो दिवसिय कार्यक्रम आज सम्पन् हुआ l इस अबसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की l कार्यक्रम मे क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l कुमारसैन में प्रतिभा सिंह का भव्य स्वागत किया गया ।
। इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म, जातिवाद व क्षेावाद के नाम चुनाव लड़ती है lजबकि कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी l कहा की कांग्रेस पार्टी की बात है हम लोग कभी भी मुददे की तलाश नहीं करते। उहोने कहा कि काम किया है काम करेंगे व विकास के नाम पर लोगों के बीच जाएंगे। उप चुनावों में भाजपा की करारी हार हुई है और आगामी विाानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग से जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी l उहोने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उहोने सरकार से रिज मैदान पर प्रतिमा लगाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
एस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 16 वर्षां से पूर्व मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के जमदिवस पर कुमारसैन के रााा सोमेश्वर सिंह खेल परसिर में रक्तदान व स्वास्य शिविर का आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारमंडल के सहयोग से किया जा रहा है। इस वर्ष महिला रस्साकसी व लोकनृय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उहोने कहा कि राजा साहब ने कुमारसैन में विकास की नई गाथा लिखी जिसके तहत एस.डी.एम ऑफिस, कॉलेज, सब तहसील कोटगढ़, आईटीआई, संयुक्त कार्यालय परिसर, होस्पीटल भवन के लिए साा करोड़ रूपए व कुमारसैन के रााा सोमेश्वर सिंह खेल परिसर में सीढिय़ों का निर्माा व छत लागने पर एक करोड़ रूपए खर्च किए गए उहोने काह कि वीरभ्रद सिंह ने प्रदेश भर में समान रूप से विकास कार्य किए है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रक्तदान शिवर में 52 लोगों ने रक्तदान किया व करीब 700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रस्साकसी व लोकनृत्य प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक महिलामंडलों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में रामपुर के विधायक नंदलाल, सचिव रूपेश कंवल, उपाध्यक्ष केहरसिंह खाची, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य उज्जवलसैन मैहता, कांग्रेस जोन कुमारसैन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, विभिनन पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, ब्लाूक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी व दस हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।
फोटो : समारोह मे मंच पर l

Leave a Reply

Your email address will not be published.