जी. एन. एम नर्सिंग का परिणाम घोषित : 100 प्रतिशत रहा रामपुर खनेरी का परिणाम ।
जी. एन . एम द्वितीय वर्ष का परिणाम 22 जून 2022 को घोषित हुआ । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जी. एन. एम नर्सिंग संस्थान ( एम .जी.एम .एस .सी ) खनेरी रामपुर का परिणाम शत प्रतिशत रहा । इसमें प्रथम स्थान पर शगुन शर्मा , द्वितीय स्वीटी , तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा रही । सभी छात्राओं ने रामपुर का नाम रोशन किया है । कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ प्रकाश दरोच व नर्सिंग संस्थान की प्रधानाचार्या श्री मती मधु गौतम ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।