डकोलर में दुकान में लगी आग, करोड़ों का सामान चलकर हुआ स्वाह
/रामपुर वुशहर….
रामपुर बुशहर के तहत डकोलर में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 में बनी विजय नेगी की बिल्डिंग में किराए पर ली गई दुकान वीडीएम (सोनू )की दुकान में सोमवार को तड़के आग लगने से दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है यह अंदाजा लगाया जा रहा है। आग तड़के तीन बजे के करीब लगी जब सभी लोग अपने घर के अंदर सोए हुए थे और किसी को भी कोई भनक नहीं लगी। जैसे ही आग का पता लगा तो आग भयानक रूप धारण कर चुकी थी । स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाना और अग्निशमन विभाग रामपुर को दी गई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे ।अग्निशमन विभाग रामपुर ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया । दुकान में रखा करोड़ों का सामान आग की भेंट चढ़कर नष्ट हो गया है। दुकान में कितना सामान था उसका अंदाजा नहीं लगाया गया है। किन कारणों से आग लगी पुलिस तहकीकात कर रही है।