राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विदाई समारोह का हुआ आयोजन :-

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विदाई समारोह का हुआ आयोजन :-


रामपुर बुशहर। सोमवार को तकलेच में राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में जमा एक के विद्यार्थियों द्वारा जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य कमल देव द्वारा किया गया।उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें चेयर रेस, पेपर डांस, प्रश्नोत्तरी एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें चेयर रेस में छात्र वर्ग में मृदुल एवं छात्रा वर्ग में आंवल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान नितिश एवं छात्रा वर्ग में नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के दौरान पेपर डांस में छात्र वर्ग में मृदुल एवं नितिश की जोड़ी प्रथम रही।आखिर में मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया।जिसमें मिस्टर फेयरवेल का खिताब नितिश को तथा मिस फेयरवेल का खिताब नेहा को दिया गया।इस मौके पर रमेश, चंद्रप्रभा,ज्यूति, गोविंद, शिव दासी, दीपा, तरुण कायत,अशोक मेहता, अनीता ठाकुर, सुनील मेहता, कविता, तिलक शर्मा, संजय नेगी, चांद, चंदन, बाल कृष्ण, ममता, विजय, दीपक, जोगिंदर, मीना लाल , रोशन, शानू राम, शिक्षा, रचना, राधा, भनिता, ममता सोनी, ललित व संतोष छट्टू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.