रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में सोमवार को नरेंद्रा होटल रामपुर में वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई।यह बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष बांका राम भलूनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। बताते चलें कि रामपुर में अप्रैल महीने में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है। इसी के चलते इस बैठक का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आठ राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेंगी। बंका राम ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमें राष्ट्रीय स्तर की और लगभग 20 के करीब स्थानीय टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच देना है, ताकि उन्हें भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिल सके। इस बैठक में कमेटियों का भी गठन किया गया। जिसमें मेस कमेटी,ग्राउंड कमेटी, अनुशासन कमेटी व अन्य कमेटी बनाकर सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामपुर बुशहर की एक अलग टीम बनाई जाएगी। जिसके लिए जल्द ही ट्रायल होंगे। टीम में रामपुर क्षेत्र के युवा भाग ले सकते है।इसमें रामपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।