ग्राम पंचायत कुशवा और खरगा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन :-
रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर में एसजेवीएन द्वारा सीएसआर नीति के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशवा में और ग्राम पंचायत खरगा में ओपन हैंडज वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से स्थानीय लोगों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इन स्वास्थ्य शिविरों का विधिवत शुभारंभ कौशल्या नेगी,उप महाप्रबंधक, सीएसआर विभाग, रामपुर एचपीएस बायल द्वारा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ने इन शिविरों में आए लोगों को इस शिविरों से भरपूर लाभ उठाने हेतु आह्वान किया और बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर रवि चंद्र नेगी, कार्यकारी निदेशक/ परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा तथा निदेशक कार्मिक गीता कपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न जागरूकता और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।गौरतलब हो कि इन शिविरों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिकी एवं शिव आनंद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीतला तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ प्रदीप नेगी ने कुल 458 लोगों, जिसमें 424 पुरुष एवं 234 महिलाएं के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक अमित कुमार और ग्राम पंचायत कुशवा के प्रधान कैलाश ब्रामटा, ग्राम पंचायत खरगा के प्रधान नेशू राम विमल, उपप्रधान दिनेश ठाकुर तथा ओपन हैंडज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगत गौतम शर्मा एवं विशेष सलाहकार, अजय गुप्ता और उषा गुप्ता हेल्थ एजुकेटर सिविल अस्पताल निरमंड आदि उपस्थित रहे।