बीकानेर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर को मिला सम्मान

निशांत शर्मा रामपुर बुशहर

बीकानेर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर को मिला सम्मान:-

रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर की रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी बाहरी राज्यों में भी अहम भूमिका निभा रही है। ज्ञात रहे कि हाल ही में राज्यस्थान के शहर बीकानेर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन किया गया। 11 से 12 मार्च को राष्ट्रहित फाऊंडेशन ट्रस्ट व कम्यूनिटी वैल्फेयर सोसायटी ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में आयोजित किए गए ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 और अंतरराष्ट्रीय ह्यूमैनिटी डिवैल्पमैंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के
पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रहित फाऊंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी बलकरण सिंह, कृष्ण कुमार, राजेंद्र जैन भामाशाह एवं वीरेंद्र संडवा उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में विश्व भर के कई देशों, जिसमें श्रीलंका, नेपाल, भूटान, थाईलैंड, अमरीका, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित कई देशों के एनआरआई लोगों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक बीकानेर से नर्सिंग अधिकारी मेवा
सिंह ने बताया की प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य प्रोग्राम के मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा दीपचंद रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को मानवता के विकास में 22 विषयों के एक्सपर्ट ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस सम्मान को हासिल करने के लिए रामपुर से चार सदस्यी टीम में प्रधान ज्योति लाल, संदीप शर्मा, काकू मोकता व जतीन कुमार भी मौजूद रहे। सभी सदस्यों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सोसाइटी के मुख्यस्लाहकार संजय सूद, जितेंद्र, नितेश भारती, अतुल कश्यप, अनिल मोकता, पुनीत गुप्ता, राकेश शर्मा, अजय कपूर, सुशील कुमार, वीरेंद्र, ललित ठाकुर, मनमोहन, करन शर्मा, सचिन मलिक, प्रताप, यशवंत ने इस सम्मान को सोसायटी के लिए एक गौरवमयी पल बताया है। सदस्यों ने कहा कि रक्तदान सोसाइटी पिछले पांच साल से रक्तदान शिविर आयोजित करने व खनेरीअस्पताल में खून की कमी को दूर कर रही है। यह सम्मान आने वाले समय में रक्तदाताओं व सदस्यों को और ज्यादा हौंसला प्रदान करेगा। इसमें अध्यक्ष ज्योति लाल, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा और सदस्य काकू मोकटा व जतिन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.