रामपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षा के कारण होने वाला नुकसान

रामपुर बुशहर
रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्षा से होने बाले नुकसान का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैl इस क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक 60 करोड से अधिक का नुकसान होने का समाचार हैं । जो लगातार बढ़ता जा रहा है अभी भी कई इलाकों में भूमि धसने और मकानों को नुकसान पहुंचने का क्रम जारी है। लोग भय के साए में रातें काट रहे है। कई घर ढहने के कगार पर है जबकि कई खतरे की जद में है। लोग जीवन भर की पूजी को छोड़ इतनी जल्दी जा भी नही पा रहे है । इन हालातो में लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं। भय और दहशत के साए में रातें गुजार रहे हैं। जो सरकारी मदद है वह भी लोगों के लिए नाकाफी है । सरकारी तंत्र को भी लोगों तक जवाबदेही व्यवस्थाएं करना चुनौती हो पूर्ण हो गया है। रामपुर के विधायक नंद लाल ने बताया प्राकृतिक आपदा के कारण अब तक रामपुर विधान सभा हल्के में साठ करोड़ से अधिक की संपति का नुकसान आंका गया है। अकेले जलशक्ति विभाग को 12 करोड़ की क्षति पहुंची है। नुकसानियो का क्रम बढ़ता ही जा रहा है। रामपुर के विधायक नंदलाल ने बताया कि सड़कों को जल्द बहाल करने का प्रयास हो रहा है। ताकि लोग के सेब को नुकसान ना पहुंचे। रामपुर के सभी क्षेत्रो में सड़कों को खोलने का काम चलाया गया है। उन्होंने बताया जहां गांव को खतरा बना है उन्हे सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया गया है। कल्याणपुर की रहने वाली शिक्षा और भारती महाजन ने बताया कि उनके कल्याणपुर में काफी नुकसान हुआ है। घर के कमरों में पानी घुस रहा है। नीचे दरारें पड़ रही है। वह तीन बच्चे के साथ घर में रहती है । रात को डर के मारे सो नहीं पा रहे हैं। यहां बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। मकान में दरारें आई है रास्ते बह गए हैं । मकान के आगे पीछे दरारें पड़ी है। रात को सो नहीं पा रहे हैं।आए पास के सारे मकानों में दरारें आ गई है l उधर आपदा ग्रसित क्षेत्र के लोगो सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.