नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन में मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक ने बतौर परियोजना प्रमुख कार्यभार संभाल लिया है प्रयोजना से प्राप्त जानकारी के अनुसार
मनोज कुमार कार्यकारी निदेशक ने देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना 1500 मे0वा0 नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन में परियोजना प्रमुख के रूप में दिनांक 01.08.23 को अपना कार्यभार संभाला l
मनोज कुमार ने समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को संबोधित करते हुये अपने वक्तव्य में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निगम के लिए तत्पर्यता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की बधाई दीl