अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामपुर एचपीएस में प्रातः 7:00 बजे दत्तनगर स्थित प्रेक्षागृह में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना में कार्यकर्ता अधिकारियों , कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया l इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम है :” मानवता के लिए योग ” l
योग दिवस के अवसर पर परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ विवेक आनंद सुरीन मुख्यअतिथि रहे जिनका स्वागत बलजीत सिंह , विभागाध्यक्ष मानव संसाधन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया l योग शिविर का शुभारंभ डॉ विवेक आनंद सुरीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया l
अपने संबोधन में डॉ विवेक आनंद सूरीन ने कहा कि योग के अनेक लाभ है , जो शारीरिक , मानसिक , आध्यात्मिकसंतुलन एवं विकास में अहम भूमिका निभाता है l योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है l योग से जीवन में अनुशासन बढ़ता है l विश्व में योग की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है l ऐसे में यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह योग को अपने निजी जीवन का हिस्सा बनाएं l
योग शिविर में डॉ प्रदीप , आयुष मंत्रालय , भारत सरकार एवं उनके सहयोगी अर्पित भारद्वाज ने योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी और सभी ने उनके मार्गदर्शन में योग किया l इस योग शिविर में परियोजना के अधिकारी , कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और भविष्य में नित्य योगासन करने का संकल्प लिया l
योगा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता , आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता एवं योग से संबंधित वीडियो क्लिप संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया