देश भर में विश्व योगा दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इसी के चलते रामपुर बुशहर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की कार्यक्रम का आगाज एसडीम रामपुर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत व अन्य गणमान्य व्यक्ति ने दीप प्रज्वलित करके किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रामपुर उपमंडल व पुलिस द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी भागीदारी आयुष विभाग की रही इस दौरान लगभग 15 00 के करीब प्रतिभागियों ने भाग जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चेेे रहे इस मौकेेे पर स्कूली बच्चों के द्वारा योगा की परफॉर्मेंस भी की गई जिसका लुत्फ सभी ने उठाया इस मौकेेे पएसडीम रामपुुुुुुर ने सभी क़ो अंतरराष्ट्रीरीय योगा दिवस की बधाई दी और योगा के प्रतिि सभीी को सचेत करवाया