ह्यूमन पीपल संस्था, रामपुर ने मनाया ,विश्व रेबीज़ दिवस

ह्यूमेन पीपल संस्था, रामपुर ने मनाया ,विश्व रेबीज़ दिवस 2022
आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को ह्यूमैन पीपल संस्था द्वारा विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष पर एक दिवस्य जागरूकता शिवर रामपुर बुशहर के पदम् वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभागार में मनाया गया।
इस उपलक्ष के मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशहर , श्री सुरेन्द्र मोहन जी रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा दीप प्रजवल्लन के साथ की गई। समारोह का संबोधन तथा उद्घाटन भाषण कुमारी शीतल शर्मा , सदस्य ह्यूमैन पीपल द्वारा किया गया।
इस उपलक्ष में डॉ अनिल शर्मा , पशु चिकित्सा अधिकारी , सदस्य एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल of रेबीज़ इन इंडिया , डॉ रश्मि ठाकुर ( महामारी विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक रामपुर), डॉ आर के नेगी , खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर, डॉ रचना रिबलटा (चिकित्सा अधिकारी) खनेरी द्वारा विभिन्न संस्थाओं तथा विद्यालयों से आए अतिथियों को रेबीज बीमारी की गंभीरता तथा इस से बचाव हेतु जागरूक किया। ह्यूमेन पीपल के सदस्य श्री साहिल एब्रोल ने ह्यूमेन पीपल संस्था की ओर से बच्चो को संस्था के कार्यों के बारे में जागरूक किया, तथा अधिक से अधिक स्वयं सेवियों को इस मुहीम में जुड़ने का आग्रह किया। डॉक्टर अनिल शर्मा ने मास डॉग वैक्सिनेशन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। डॉक्टर आर के नेगी ने एकल स्वास्थ्य पर काफी विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर रचना ने बताया की रेबीज वैक्सिनेशन गर्भवती महिलाओं , एचआईवी पीड़ित व्यक्तियों तथा कोविड ग्रसित को भी लगवा सकते है, क्योंकि यह बीमारी 100% घातक है। रामपुर बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय श्री रत्न गुप्ता जी ने भी इस उपलक्ष में बच्चो को जागरूक किया।
उपमंडलाधिकारी रामपुर श्री सुरेन्द्र मोहन ने संस्था में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बेस्ट एक्जीक्यूटिव कुमारी एकता धीमान, श्री मनमोहन मेहता जी तथा बेस्ट वॉलंटियर कुमारी अंकिता तथा श्री सिद्धार्थ शर्मा जी को सम्मानित किया।
तथा ह्यूमेन पीपल द्वारा करवाया गया पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में जूनियर तथा सीनियर विंग के प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में सीनियर विंग में प्रथम स्थान दिग्विजय सिंह, सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर, द्वितीय चित्रांगन ठाकुर स्प्रिंग डेल स्कूल खनेरी, तथा अभिमन्यु सनशाइन पब्लिक स्कूल , तृतीय स्थान ऋषिका मेहता , रामपुर पब्लिक स्कूल नोगली । जूनियर विंग में दिवेश , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दूत्तनगर को प्रथम , उज्ज्वल , आर्य पब्लिक स्कूल खनेरी को द्वितीय, अंशिका भारद्वाज , साई विद्या पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ ज्योत्सना शर्मा , आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी रामपुर भी मौजूद रहे।
एसडीएम रामपुर द्वारा सेफ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पथिक मेहता जी को भी सम्मानित किया गया।
श्रीमती बबिता धीमान जी को विशेष सम्मान वाइस फॉर वॉयसलेस से सम्मानित किया गया।
समारोह में संस्था के अध्यक्ष श्री ज्योति लाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल मोक्ता जी , उपाध्यक्षा कुमारी एकता धीमान, सचिव अभिषेक महाजन, संयुक्त सचिव सिद्धार्थ, काक्कू मोक्ता , कानूनी सलाहकार श्री रोशन भंडारी । रक्त दान सेवा परिवार के संदीप जी , अशोक जी तथा रोशन जी । हमारा बुशहर वॉलंटियर ग्रुप का भी इस समारोह को सफल बनाने मे काफी योगदान रहा।
अंत में ह्यूमेन पीपल संस्था के अध्यक्ष ने सभागार में मौजूद मुख्य अतिथि , चिकिसकों तथा विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों और बच्चों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.