लहसा- खोपड़ी ग्रामीण सड़क का कार्य नहीं हुआ संपूर्ण, लोग चिंतित

रामपुर से लहसा- खोपड़ी ग्रामीण सड़क का कार्य नहीं हुआ संपूर्ण, लोग चिंतित:-
रामपुर बुशहर।नगर परिषद रामपुर वार्ड नम्बर 5 मैं निर्माणाधीन लहसा- खोपड़ी सड़क का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाने से हजारों लोगों को असुबिधाओं का सामना करना पद रहा है l गौर हो कि इस सड़क का कार्य बीते महीनों से चल रहा है, लेकिन अभी भी 30 मीटर का दायरा है जिसमें सड़क बनाई जानी है। जो सड़क बन कर तैयार हो गई है उसमें अभी कलवट और ढंगे लगाने को है जो कि अभी तक नहीं लगाए गए हैं। बारिश के चलते सड़क का मलवा रास्ते में आ रहा है। जिससे लोगों को चलने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी वार्ड नंबर 5 के राम किशन ने कहा कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें निकाली गई है, लेकिन रामपुर से लहसा- खोपड़ी ग्रामीण सड़क को निकालने में सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है और इसे ठंडे बस्ते में डाल रखा है।उन्होंने कहा कि हमें बीमार मरीज को अपनी पीठ में उठाकर करीब 200 सीढिया लाँघ कर एनएच में पहुंचना पड़ता है। अगर सड़क बन कर तैयार हो गई होती तो हमें इस दुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। । उन्होंने प्रशासन व बिभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य पूर्ण किया जाए, नहीं तो खोपड़ी की जनता उग्र आंदोलन करेंगी।
इस बारे रामपुर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता रजनीश बहल ने इस के लिए रामपुर नगर परिषद को दोषी ठहराते हुए कहा कि जितना बजट उन्होंने हमें दिया था उससे सड़क का कार्य हमने कर दिया है। जब अगले बजट का प्रावधान कर लिया जाएगा तो हम सड़क का कार्य जल्द ही पूर्ण कर देंगे l
उधर नगर परिषद रामपुर के ईओ सूरत सिंह नेगी ने कहा कि हमारे पास अभी बजट का प्रावधान नहीं है। जैसे ही बजट का प्रावधान हो जाता है तो लोक निर्माण बिभाग को दें दिया जाएगा lउन्होंने कहा कि नगर परिषद कि आगामी बैठक में इस मुद्दे को रखा जाएगा और उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.