सुप्रभात में घर के पीछे फंसी गए, हुई घायल, किया रेस्क्यू

सुप्रभात में घर के पीछे फंसी गए, हुई घायल, किया रेस्क्यू

रामपुर बुशहर/ द सुप्रभात

रामपुर बुशहर में बुधवार को दोपहर बाद गौशाला से छोड़ी गई गाय वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार के घर के साथ बने रास्ते से अचानक गिर गई और बुरी तरह फंस गई । जिस से घर की बनी सीवरेज क्षतिग्रस्त हो गई। जगह तंग होने से गाय घर की बनी दीवार में बुरी तरह फंस गई और चोटिल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नगर परिषद पालिका रामपुर बुशहर को दी गई। उन्होंने तुरंत टीम गठित की और अग्निशमन विभाग व पशुपालन विभाग रामपुर को भी सूचित किया गया। टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को रेस्क्यू किया गया। वही डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि हमें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि किसी घर के पीछे खोपड़ी में गाय फंसी हुई है।जब हम मौके पर पहुंचे तो एमसी की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने गाय का रेस्क्यू कर उसे अकेले ही वहां पर छोड़ कर चले गए थे और वह एक प्रचंड गाय थी जिसका प्राथमिक उपचार करने के लिए हमें कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के करण और गुलाब के सहयोग से ही यह सब संभव हो पाया है।
पशुपालन विभाग रामपुर के डॉक्टर अनिल शर्मा क़ी टीम ने गाय का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई घायल जानवर या पशु कहीं नजर आए तो तुरंत पशुपालन विभाग रामपुर को सूचित करें। उन्होंने बताया कि घायल गाय का उपचार कर दिया गया है और उसे एमसी रामपुर द्वारा श्री हरे कृष्णा गौशाला में ले जाया जाएगा, ताकि इसका सही ढंग से उपचार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.