आन्तर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता में एनजेएचपीएस की विजेता टीमों ने परियोजना प्रमुख मनोज कुमार को सौंपी ट्रॉफी
एनजेएचपीस की टीमों ने प्रतियोगिता के सभी मैचों में एकतरफा जीत के साथ किया क्लीन स्वीप
द सुप्रभात ब्यूरो
झाकड़ी- रामपुर एचपीएस द्वारा 15 व 16 दिसंबर को एसजेवीएन आन्तर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसजेवीएन द्वारा आयोजित तीसरी आन्तर परियोजना बैडमिंटन प्रतियोगिता में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने महिला एवम पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के कप्तान डॉ रूपेश पारपे की अगुवाई में विजेता रही टीमों ने सोमवार को विजेता ट्रॉफी परियोजना प्रमुख कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार जी को सौंपी। इस दौरान परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।
दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लीग मैचों में एनजेएचपीएस की टीम ने 3-0 के अंतर से सभी टीमों के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एनजेएचपीएस झाकड़ी ने 2-1 के अंतर से सीएचक्यू शिमला को मात दी। वहीं पुरुषों के फाइनल मुकाबले में एनजेएचपीएस ने सीएचक्यू शिमला को 3-2 के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरुष वर्ग में एनजेएचपीएस के संजू कुमार को प्लेयर ऑफ दी मैच और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट के पुरस्कार तथा महिला वर्ग में हनिता ठाकुर को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।