सराहन में जिला स्तरीय अंडर-19 बॉय खेल खुद प्रतियोगिता आरम्भ l
रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के सराहन में बुधवार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन में जिला स्तरीय अंडर 19 बॉयज की खेलकूद प्रतियोगिता की शुरू हुई l विधायक नंद लाल ने मुख्यअतिथि के रूप मेँ कि शिरकत।
इस मौके पर नंदलाल ने अपने भाषण में कहा कि आज के युवा किस तरह खेल में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को अनुशासन के साथ खेल को खेल की भावना के साथ खेलने कि सलाह भी दी।
इस प्रतियोगिता में शिमला जिला से आए हुए 41 स्कूल के 300 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। जिसमें कि एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, जूडो और हैंडबाल जैसे खेल खेले जायेंगे।
इस मौके पर अध्यापकों द्वारा भी कुछ मांगे रखी गई थी। जिसके लिए विधायक ने पूरा करने का आश्वासन दिया।