ज्ञापन सौंपा

रामपुर बुशहर l राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर कि स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल कि समस्याओं को लेकर आज एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को एक ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन मै कहा गया है कि इस पाठशाला में आपके द्वारा नियुक्त मल्टी टास्क वर्कर पीटीएमडब्ल्यू किरण कुमारी पिछले तीन महीनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है l जिस कारण उक्त कर्मचारी का कार्य भी अध्यापकों को स्वयं करना पड़ रहा है l बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही है तो ऐसे में अध्यापकों के पास अतिरिक्त समय नहीं रहता है l उक्त कर्मचारी पर आवश्यक कार्यवाही करने मांग कि गयी है l
इस के अतिरिक्त पाठशाला के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करने कि मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में पाठशाला का खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे निर्धारित किया हुआ है l इस पाटशाला मै बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए रामपुर क्षेत्र के अतिरिक्त निरमंड क्षेत्र के पोशना, रंदल, चाटी,जगतखाना, जैसे दूरदराज क्षेत्र से आते हैं l आजकल सर्दी अधिक बढ़ चुकी है और बच्चों को पाठशाला समय पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है l पाठशाला में इस समय मै बदलाव कर सुबह 10 से सांय 4बजे किया जाए l ताकि छोटे बच्चों को पाठशाला पहुंचने में सुविधा हो l
आगे कहा कि केंद्र पाठशाला रामपुर के सामने एन एच 05 पर स्पीड ब्रेकर या यातायात बत्ती लगवाने की मांग की गयी है l राष्ट्रीय राज्य मार्ग 5 पर ओवरहेड ब्रिज ही की व्यवस्था करने कि भी मांग रखी गयी है ताकि छोटे बच्चों को सड़क पार करने में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें l बताया कि पाठशाला के मुख्य द्वार के सामने अक्सर किसी न किसी बाहरी व्यक्ति की गाड़ी खड़ी रहती है जिसके कारण बच्चे अंदर आते और बाहर निकलते वक्त का असुबिधाओं का सामना करना पड़ता है और कभी हादसे का शिकार हो सकते हैं l
फोटो : स्कूल से निकलते बच्चे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.