जागरूकता शिविर का आयोजन

पंचायत समिति सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन.

रामपुर बुशहर,,,,29 दिसंबर
रामपुर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इस बैठक में लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया। रामपुर ब्लॉक की एलएसईवी रजनी माला ने कहा कि विकासखंड रामपुर बुशहर के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण सहायता समूह बीओ का गठन किया गया है और इसका छोटा सा ट्रेनिंग सेंटर रखा है। जिसमें हर बीओ के अधीन जितने भी सहायता समूह जुड़े हैं, जिनके द्वारा जितने भी उत्पाद बने हैं, उनके एमसीपी, मार्केटिंग और पैकिंग के बारे में जानकारी दी गई. उनके द्वारा बनाऐ गये उत्पादों की मार्केटिंग व विपणन बारे महिलाओं को अवगत करवाया। सभी ग्रामीण सहायता समूह को बैठक में इसके बारे भी अवगत करवाया गया कि कैसे सीआईएफ देना है,उन सभी के बारे में क्या फोकस रहेगा। क्या ऑडिट रहेगा, इन सब के बारे में हमें कैसे सशक्त होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 28 ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें की एनआरएलएम के सभी घटकों एमआईएस, पीएमएफएमइ, एमसीपी, सीआईएफ, आर / एफ वीकली हिम ईरा शॉप के बारे में विस्तार पर जानकारियां सांझा की गई। इसके अलावा लिंग आधारित भेदभाव पर चर्चा की व रैली निकाल कर लैंगिक समानता बारे जागरूकता संदेश दिया गया। शिविर में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर अपने क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं को भय या भेदभाव के बिना गरिमा मय जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने बारे विस्तृत प्रारूप तैयार किया गया। इसी के साथ ही सभी महिलाओं ने लैंगिक आधारित हिंसा को रोकने के लिए और इसके खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। सीएलएफ एवं वीओ के पदाधिकारी महिलाओं ने कहा कि यदि अपने क्षेत्र की किसी भी पंचायत में घरेलूआधारित भेदभाव की सूचना मिलती है तो मामले को मौके सुलझाने का प्रयास करें। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने, ब्लॉक एलएसीओ रजली माला व स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर रंजू मेहता के समक्ष लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में अभियान चलाने की शपथ ली.

फोटो सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published.