रामपुर में एसडीएम कार्यालय में शीतकालीन तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, विभाग के अधिकारी रहे मौजूद :-
रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को एसडीएम सुरेंद्र मोहन रामपुर ने शीतकालीन से निपटने के लिए समस्त रामपुर क्षेत्र हलके में आने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक बुलाई और ठंड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बर्फबारी होने से पहले ही आप सतर्क रहें। जहां कहीं कुछ कमी नजर आती है तो आप उन्हें समय रहते पूरा करें। खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बर्फबारी होने से पहले लोगों को राशन वितरित किया जाए, ताकि लोगों को बर्फबारी में खाद्य पदार्थों की कमी न हो।उन्होंने रामपुर आईपीएच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पानी की सप्लाई ठप नहीं होनी चाहिए। अगर कारण बस सप्लाई ठप हो जाती है तो उसे तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।रामपुर हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम को भी कहा गया है कि खराब पड़ी बसों को को सही किया जाए और समय सारणी के अनुसार बसों को सड़कों पर दौड़ाया जाए, ताकि लोगों को अपने गंतव्य को जाने के लिए असुविधा न हो।उन्होंने पीडब्ल्यूडी रामपुर के अधिकारी को भी चेताया है कि बर्फ पड़ने पर अधिकांश सड़कें बंद हो जाती हैं,जिसके चलते विभाग के पास अधिक मिशनरी होने का प्रबंध होना अति आवश्यक है,ताकि बर्फबारी से सड़क बंद हो तो उसे तुरंत खोला जा सके और लोगों को आने- जाने में कोई असुविधा न हो। दूरसंचार विभाग बीएसएनएल को भी निर्देश दिए गए हैं कि नेटवर्क बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के महीने में कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, पटवारी व अन्य विभाग के अधिकारी छुट्टी पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि उस समय लोगों को आपकी जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आपने अपनी नौकरी अपनी कामयाबी के जरिए ली है और आपका कर्तव्य बनता है कि जनता की सेवा करना है। सभी विभाग के अधिकारियों ने विभाग में जिन -जिन चीजों की कमी है उनसे एसडीएम रामपुर को अवगत करवाया।सुरेंद्र मोहन ने कहा कि शीतकालीन आने से पहले ही सभी विभाग अपनी पूरी तैयारियां कर लें। सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहमति जताई। इस बैठक में पुलिस विभाग, डीएफओ, आरटीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी ननखड़ी, बीडीओ, बीडीओ ननखड़ी, तहसीलदार रामपुर, तहसीलदार ननखड़ी, समादेष्टा गृह गौर, लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, एचपीपीडब्ल्यूडी, एचपीएसईबी, दूरसंचार, एमसी, नायब तहसीलदार थैली चकटी, नायब तहसीलदार तकलेच, नायब तहसीलदार ज्यूरी, नायब तहसीलदार सराहन, अग्निशमन अधिकारी, एचआरटीसी और निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति रामपुर उपस्थित रहे।