8 दिसंबर को होगी 66- रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना, हुई सभी तैयारियां पूरी – एसडीए
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 66 रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु आम जनमानस का सहयोग अपेक्षित है। इस संदर्भ में आज जानकारी देते हुए कहा कि 66 रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना का कार्य दिनांक 8 दिसंबर 2022 को सुबह 8:00 बजे से कमरा संख्या 1 द्वितीय मंजिल सभागार भवन पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में होनी सुनिश्चित हुआ की गई है। इसके अंतर्गत मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अधिकृत स्टाफ, प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के मतगणना अभिकर्ता को ही आने की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र में अधिकारी,कर्मचारी,प्रत्याशी व प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मतगणना केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को मीडिया सेंटर के माध्यम से राउंड वाइज परिणाम की सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके अतिरिक्त मतगणना केंद्र में किसी भी प्रत्याशी या प्रत्याशियों के एजेंट द्वारा मतगणना में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार व रिटर्निंग अधिकारी के आदेशों की अनुपालना नहीं की जाती है तो उक्त व्यक्ति को निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961के नियम 53( 4) के तहत मतगणना केंद्र से बाहर निकाला जाएगा तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा 66- रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।