सेरी बंगलो मे पिकनिक मनाई

बुशहर बी.एड. कॉलेज नोगली (कलना )के प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं सहित शिक्षक वर्ग ने सेरी बंगलो मे पिकनिक मनाई।जिसमें 86 प्रशिक्षु शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज ने बताया की पिकनिक का उद्देश्य मनोरंजन के साथ -साथ प्रकृति के प्रति प्रेम प्रदर्शित करना तथा आपसी भाईचारा व स्थानीय पर्यटन स्थलों को बढाबा देना है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की आपार संभावनाएं है और जहाँ हरियाली है वहीं पेड़ -पौधों व प्राकृतिक वनस्पतियों के प्रति मानवीय आकर्षण एवं प्रेम करना हम सभी का कर्तव्य है। स्थानीय लोगों ने मेहता भोजनालय मनशाना के साथ मिलकर सुकेति धाम भी परोसी। सभी प्रशिक्षु छात्रों ने सुन्दर व स्वादिष्ट भोजन के लिए मनु मेहता व उनके गांव वालों का धन्यवाद किया। छात्रों ने यहाँ सुन्दर नाटी का भी आयोजन किया और स्थानीय देवता नाग धमुनी की इस पावन भूमि की सुन्दरता की जमकर तारीफ़ की।
अपने वधाई सन्देश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, सचिव इंजीनीयर राजीव शर्मा ने प्राचार्य सहित सभी सहायक आचार्य वर्ग व प्रशिक्षु छात्र -छात्राओं को आयोजन हेतु शुभकामनायें दी।
जारीकर्ता
डॉ.तिलक राज भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published.