पीएम मोदी का 9वर्षो का कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा स्वर्णिम कार्यकाल-कौल नेगी


दा सुप्रभात रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। रामपुर में सोमवार को सतलुज कैफ़े खोपड़ी में भाजपा मंडल रामपुर की पत्रकार वार्ता हुई। जिसमें रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9वर्षो के कार्यकाल को ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा एवं स्वर्णिम कार्यकाल करार दिया और साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को बधाई भी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के इन नौ सालों में पीएम मोदी का कार्यकाल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा हैं।इस दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिसने ना सिर्फ देश, बल्कि दुनिया के लोगों को भी अंचभीत किया।

उन्होंने कहा जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उनके कुशल नेतृत्व में दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की हैं।विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा, छवि और मान सम्मान बढ़ा हैं।दुनिया आज भारत को उम्मीद की नजर से देखती हैं।

उन्होंने कहा मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं पूरे विश्व भर में हैं। ज़ब भी उनका विदेशी दौरा होता हैं तो हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब रहता हैं। बड़े बड़े देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी ज़ब ये कहते हैं कि हमें मोदी का ऑटोग्राफ चाहिए, तों कोई कहता हैं आप बॉस हैं, तों कोई उनके चरण स्पर्श करता हैं तों इन तस्वीरों को देखकर हर भारत वासी का सीना गर्व से चौड़ा हों जाता हैं।
भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने बताया कि मोदी सरकार ने ऐसे कई ऐतिहासिक फैसलें लिए जो कई दशकों तक सत्तासीन रहने वाली कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई।उन्होंने बताया मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व गुरु बनकर उभरा,विश्व की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उनके कार्यकाल में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देते हुए घर में घुसकर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक 2016 और उसके बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की। वहीं 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था और 2014 के बाद यूपीए सरकार की तुलना में भाजपा सरकार ने तीव्र गति से देश की प्रगति की और भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया।संसद में न्याय एवं आजादी के प्रतीक पवित्र सेंगोल को स्थापित किया,सेना को सशक्त किया,जीएसटी,तीन तलाक,नोटबंदी,जीएसटी,देश में कई एम्स और आई -आई टी संस्थान बने।हिमाचल को भी एम्स जैसा बहुत बड़ा स्वास्थ्य संस्थान मिला।

उन्होंने अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। जिसमे जन धन योजना के तहत करोड़ो लोगों के जीरो अकाउंट खाते खुलवाये।नई संसद का निर्माण सेंट्रल विस्ता योजना के तहत किया गया है।पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे किसानों को सालभर में 6,000 रुपए देती हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मोदी सरकार ने मार्च 2020 में शुरू किया था। जिससे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया। वहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मुफ्त वैक्सीनेशन चलाया, शिक्षा और रक्षा बजट बढ़ाया और कई देशों को वैक्सीन दी।महिलाओ के लिए उज्जवला योजना,महिला सम्मान बचत योजना,बेटियों के लिए सुकनया समृद्धि सहित अनेको योजनाए लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखने के उद्देश्‍य से आयुष्मान भारत योजना सरकार की तरफ से चलाई जाती है।इस स्‍कीम में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था।अटल पेंशन योजना स्कीम में 18 साल से लेकर 40 साल के लोगों के लिए ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है। साल 2014 में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी,जिसमें आज भारत खुद रक्षा से जुड़े उपकरणो को खुद तैयार कर विदेशों को निर्यात कर रहा हैं।मोबाईल भी भारत में बन रहें हैं,खुदरा महंगाई सबसे कम,डिजिटल यूपीआई ट्रांसक्शन से शहर से लेकर गांव के लोग जुड़े,युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन,स्टार्ट अप जैसे कई योजनाए शुरू कर स्वरोजगार बढ़ाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने देश के लाखो युवाओं को नियुक्ति पत्र बाँटे।मोदी के कुशल नेतृत्व में सड़क स्वास्थ्य स्वच्छता एवं शिक्षा में भी तेजी से उन्नति की हैं।

उन्होंने कहा देश की जनता फिर से अपने सर्वप्रिय नेता मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएगी और भाजपा की फिर से प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनेगी।उन्होंने कहा विपक्ष मुद्दा विहीन हैं, जिसका आने वाले लोकसभा चुनाव में सुफड़ा साफ होना तय हैं। विपक्ष के पास ना नेता, ना नियत, ना नेतृत्व है।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावे पर भी सरकार को उनकी नाकामियों को लेकर खूब घेरा।उन्होंने कहा सुखु सरकार को बने प्रदेश में 6महीने से ज्यादा का समय हों चूका हैं, लेकिन ये सरकार अभी तक लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तर पाई हैं।हर मोर्चे पर सरकार विफल रही हैं,जनता को दी गई दस गारंटीया सरकार के गले की फांस बन गई हैं।कांग्रेस सिर्फ केंद्र सरकार के सहयोग से जो कार्य हों रहें उनको अपना काम बता कर झूठी वाहवाही लूटने में माहिर हैं,जबकि जनता समझदार हैं।प्रदेश में क़ानून व्यवस्था राम भरोसे,चम्बा सलूणी हत्याकांड में सरकार गंभीर नही।रामपुर उपमंडल में भी नायब तहसीलदारों के पद खाली हैं। खनेरी अस्पताल में गायनी डॉक्टर सहित कई अन्य पद भी खाली पडे हैं।गैस सिलिंडर समय पर नहीं मिल पा रहें हैं।कई स्कूलों में खाली पद पड़े हैं।रामपुर बस डिपो में बसों की हॉलत खस्ता,कुल मिलाकर कहे तों सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का दिवाला निकल चूका हैं। आम जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं।

इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलबीर खुन्द,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश चौहान व ब्रिज लाल,वरिष्ठ सदस्य श्याम लाल गुप्ता,मंडल महामंत्री अनिल चौहान,मंडल उपाध्यक्ष जिया लाल लंबरदार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ स्योँजक सुरेश शर्मा,मिडिया प्रभारी दिनेश खमराल व अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.