सात दिवसीय शिविर का आयोजन

निरमण्ड कृष शर्मा
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर कल से 27नवंबर से हो रहा है शुरू | जो 3 दिसंबर तक चलेगा |
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा और डाo बबीता कश्यप ने बताया कि इस कैम्प की आयोजन की तैयारी को आजकल अंतिम रूप दिया गया है । कल इस कैंप का उद्घाटन अवसर पर घनश्याम वर्मा समाजसेवी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत के ख़्य में करेंगे ।उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवनपॉल शर्मा ने कैंप के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं । इस सात दिवसीय शिविर में करीब 50छात्र और छात्राएं हिस्सा लेंगे । सात दिन तक चलने वाले इस कैंप में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कैंप के दौरान विभिन्न विषय के स्रोत व्यक्ति बच्चों को महत्व पर जानकारी उपलब्ध करवाएंगे |कैंप का समापन 3 दिसंबर को होगा | इस दौरान समय से भी गोद लिए गांव मिढकी का भी दौरा करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.