द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

: एसजेवीएन के तत्त्वावधान में रामपुर एचपीएस द्वारा इकाई तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 का आयोजन 25 नवंबर से 27 नवंबर रामपुर एचपीएस खेल मैदान, दत्तनगर में किया जा रहा है। प्रतिबिम्ब 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक / परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं एसजेवीएन गीत के साथ किया गया। विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख. एनजेएचपीएस का पारंपरिक शोल टोपी से स्वागत कर अभिवादन किया।

परियोजना प्रमुख विकास मारवाह जी ने सभी को सांस्कृतिक तत्सव- प्रतिबिम्ब 2023 के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस सास्कृतिक कार्यकम प्रतिबिम्ब की थीम भारत एक रंग अनेक है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा समूह गान, हिमाचली लोक नृत्य ताल, स्किट / नाटक, मॉडल मेकिंग, कव्वाली एव समूह नृत्य है। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिबिम्ब 2023 की मेजबानी रामपुर एचपीएस को सौंपने के लिए एसजेवीएन प्रबंधन का धन्यवाद किया और भाग लेने आई सभी टीमों को शुभकामनाएँ दी। परियोजना प्रमुख ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य कर्मचारियों के मध्य अनुशासन, मानवीय मूल्यों के आदान-प्रदान, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देना है। मारवाह ने इस बात पर बल दिया कि कर्मचारियों को बढ़-चढ़ कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए तथा अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।
[Llआतर इकाई सास्कृतिक प्रतियोगिताओं में एसजेवीएन की कुल 07 टीमें यथा निगम मुख्यालय (शिमला). एनजेएचपीएस (झाकडी), एलएचईपी (बिथल), एसडीएचईपी (सुन्नी), डीएसएचइपी (बैलासिद्ध). जेटीपीएचईपी (रिकाग पीओ), एसजीईएल (शिमला) एवं रामपुर एचपीएस भाग ले रही हैं। प्रतिबिम्ब 2023 के पहले दिन में आंतर इकाई समूह गान प्रतियोगिता एवं हिमाचली लोक नृत्य ताल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त टीमों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

इस कार्यक्रम में एलएचईपी के परियोजना प्रमुख सुनिल चौधरी, एम.पी.सूद, प्रमुख सलाहकार, एसजेवीएन और रामपुर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.