धरना प्रदर्शन किया

रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो

आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को नगरपरिषद रामपुर ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने नगरपरिषद में कार्य कर रहे मजदूरों को जून माह का वेतन ना मिलने के विरोध में आज नगरपरिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाअध्यक्ष कुलदीप सिंह,सचिव अमित, यूनियन अध्यक्ष अनूप व ललिता,मंजू ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा कि रामपुर नगरपरिषद के प्रबंधन व ठेकेदार की मिलीभगत से नगरपरिषद के अंदर कूड़ा व सफाई का काम कर रहे मजदूरों को जून माह का वेतन नहीं दिया गया है जबकि कानून के अनुसार 7 तारीख से पहले वेतन देना पड़ता है यदि ठेकेदार के द्वारा 7 तारीख से पहले वेतन नहीं देता तो नगरपरिषद प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वो कांट्रेक्ट लेबर एक्ट 1970 की धारा 21(4) तहत मजदूरों को वेतन देने की जिम्मेदारी थी वो नगरपरिषद रामपुर नहीं निभा रहा है ।जुलाई माह की 17 तारीख़ हो गई है परन्तु जून माह का वेतन मजदूरों नहीं मिला।

रामपुर नगरपरिषद के अंदर काम कर रहे ठेका मजदूरों पर किसी भी श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई ख्याल रखा जा रहा है मजदूरों को सेफ्टी के नाम पर ग्लव्स, मास्क कुछ नहीं दिया जा रहा है और न ही श्रम कानून के अनुसार हर माह की 7 तारिख से से पहले वेतन मिलना चाहिए जो नहीं मिल रहा है वेतन की मांग करने पर नोकरी से निकालने की धमकी ठेकेदार व नगरपरिषद के प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है। नगर परिषद के अंदर काम कर रहे मजदूरों को न तो श्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित कोई आई कार्ड, वेतन स्लिप, रविवार की छुटटी के अलावा अन्य कोई छुटटी त्योहार, मेडिकल, आकस्मिक, अर्जित अवकाश तक नहीं दी जा रही है, epf का कोई रिकॉर्ड तक नहीं रखा गया है। यहाँ तक कि मजदूरों का ठेकेदार व नगरपरिषद प्रबंधन के द्वारा 2018 से 2023 तक के epf का कोई रिकॉर्ड तक मजदूरों को नहीं दिया गया है और कई मजदूरों का तो epf तो सभी मजदूरों से पूरा काटा गया है पर जमा कम किया गया कई मजदूरों का epf तक जमा नहीं किया गया है नगरपरिषद के अंदर सफाई मजदूरों की खुली लूट नगरपरिषद प्रबंधन व ठेकेदारों की मिलीभगत से की जा रही है।

आज महँगाई लगातार बढ़ रही है खाने की मूलभूत बस्तुओं के दाम तेल, दाल, आटा, चावल, सब्जियों के दाम, प्याज व टमाटर , कमरे का किराया, बस किराया व रसोई गैस की कीमतों में जिस हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है ऐसी स्थिति में मजदूरों को समय पर वेतन न ना मिलने से मजदूरों को कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने मांग की यदि किसी भी मजदूर को समय पर वेतन नहीं दिया गया तो तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी और कूड़े उठाने का काम भी बंद किया जाएगा।
इस धरने में देवेंद्र,मोती राम,राजू राणा, नीलम, मनिता, योगेश, मंजीत, आकाश, तारामणि ,रजनी, मंजीत, किरण, सुशीला, सोमारी, सोनी , फूलवती,सीता, उस्तानी,रजनी , बीरमानिय, सोनिया,चिंता ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.