रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर बुशहर के देवता साहब गसो मंदिर परिसर में रामपुर बुशहर की भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई जिस दौरान रामपुर बुशहर के युवाओं की मंडली भजन मंडली ने अपनी विशेष प्रस्तुति प्रदान की
इस दौरान भजन मंडली रामपुर बुशहर के कलाकारों ने एक से एक भजनों के झड़ी प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गौर हो कि भजन मंडली रामपुर बुशहर के द्वारा
समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस बार द्वालसा ग्राम वासियों के द्वारा भजन मंडली रामपुर बुशहर के युवाओं को मौका दिया गया ग्राम वासियों का कहना है कि युवा हमारी रीढ़ की हड्डी है युवाओं को प्रोत्साहन देना हम सभी का कर्तव्य है और भजनों जैसे कार्यक्रम में युवाओं का भाग लेना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है जिसके चलते मंदिर कमेटी रामपुर बुशहर के युवाओं को समय-समय पर भजन कीर्तन करने का मौका प्रदान करते रहती है ग्रामीणों ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारे समाज का विशेष हिस्सा है यदि युवा स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने विशेषता बुशहर क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि या तो देव कार्य मैं भाग ले या धर्म के कार्यों को अपने जीवन में अपनाएं दौरान भजन मंडली रामपुर बुशहर के सभी सदस्य को आयोजकों के द्वारा सम्मानित भी किया गया