एचपीएस रामपुर में वेंडर डेवलपमेंट मीट का हुआ आयोजन,एमएसएमई,जीईएम,एनएसआई के अधिकारियो ने किया जागरूक

द सुप्रभात ब्यूरो

द सुप्रभात
रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन में मंगलवार को वेंडर डेवलपमेंट मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान अजय शर्मा एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक ने मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शर्मा, मैडम शैली शर्मा,विकास मारवाह, मुख्य महाप्रबन्धक,परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मारवाह ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य का स्वागत किया तथा वेंडरस एवं एमएसएमई,जीईएम,एनएसआई के अधिकारियो एवं प्रेस का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास में एमएसएमई की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन द्वारा वेंडर मीट का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि एसजेवीएन की आवश्यकताओ के अनुसार वेंडरस अपने प्रोडक्ट,सर्विसेज उपलब्ध करा सके।इस दौरान मुख्यातिथि अजय शर्मा, निदेशक,एसजेवीएन द्वारा सम्बोधन में आयोजित कार्यक्रम की रुपरेखा की सराहना की।कहा कि एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए निगम की प्रतिबद्धता हमेशा से रही है। यह विक्रेता विकास बैठक एक समावेशी, कोलोबोरेटिव पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एमएसएमई, एनएसआईसी और राष्ट्रीय एससी,एसटी हब के समर्थन से हमारा लक्ष्य एमएसएमई के लिए नए रास्ते खोलना और सतत विकास के लिए मार्ग बनाना है। उन्होंने विशेष रूप से एससी, एसटी एवं महिलाओ को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास किये जाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी इच्छा ज़ाहिर की कि स्थानीय व्यापारी इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे एवं अपने व्यवसाय का भी विस्तार कर सकेंगे। विक्रेताओं की शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए एमएसएमई, एनएसआईसी, जीईएम जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया।इस अवसर पर निदेशक अजय शर्मा ने संविधान दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान विक्रेताओं ने अपने अनुभव और संगठन के साथ अपने सफल जुड़ाव को भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.