झाकड़ी बांध से छोड़ा गया पानी, लोगों को सतलुज नदी के पास ना जाने की हिदायत

झाकड़ी बांध से छोड़ा गया पानी, लोगों को सतलुज नदी के पास ना जाने की हिदायत
द सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रविवार को सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ने के कारण नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन बंद हो सकता है।वहीं डैम प्रभारी नाथपा शिव प्रसाद ने कहा कि जिसके चलते सतलुज नदी में उच्च प्रवाह के कारण एनजेएचपीएस नाथपा बांध के रेडियल गेट आंशिक रूप से खोले गए हैं और नाथपा बांध से लगभग 1500 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। उन्होंने सभी जनता से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने पशु व खुद सतलुज नदी के समीप ना जाएं और नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ताकि कोई जानी हानि ना हो। इसी में सबकी भलाई है।


Due to increasing trend of silt content in Satluj River, Nathpa Jhakri Hydro Power Station may shut-down and excess water of about 2500 cumecs will be released from Nathpa Dam. This will raise river water level considerably. It is therefore requested to keep safe distance from Satluj River
SJVN Ltd,NJHPS,Nathpa Dam

Leave a Reply

Your email address will not be published.